IPL 2024: 'मध्यक्रम के बल्लेबाजों को और रन बनाने होंगे', पंजाब के गेंदबाजी कोच लांगेवेल्ट ने कहा
पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच चार्ल लांगेवेल्ट ने गुजरात टाइटंस के हाथों आईपीएल के मैच में तीन विकेट से हार के बाद कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को और रन बनाने होंगे ।
मुल्लांपुर, 22 अप्रैल: पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच चार्ल लांगेवेल्ट ने गुजरात टाइटंस के हाथों आईपीएल के मैच में तीन विकेट से हार के बाद कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों को और रन बनाने होंगे. पंजाब किंग्स ने तेज शुरूआत करके पांच ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिये थे लेकिन उसके बाद सात विकेट 47 रन के भीतर गंवा दिये और पूरी टीम 142 रन पर आउट हो गई. यह भी पढ़ें: RR vs MI 38th Match IPL 2024 Live Streaming: आज राजस्थान रॉयल्स के सामने समुंबई इंडियंस की चुनौती, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
यह आठ मैचों में उसकी छठी हार थी. लांगेवेल्ट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ निराशाजनक. खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशंसक सभी दुखी हैं. हमने गेंदबाजी अच्छी की , पावरप्ले में बल्लेबाजी भी अच्छी थी लेकिन बीच के ओवरों में हमारे बल्लेबाज उनके स्पिनरों के सामने जूझते दिखे.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मध्यक्रम को और रन बनाने होंगे. हम इस विकेट पर 20 रन पीछे रह गए. अब हमें दूसरे मैदानों पर मैच खेलने हैं जो बल्लेबाजी के लिये बेहतर विकेट होंगे . उम्मीद है कि इससे बल्लेबाजों को और आत्मविश्वास मिलेगा. हम हर मैच को सेमीफाइनल, फाइनल की तरह लेकर खेलेंगे.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अगला मैच ईडन गार्डंस पर है जो बल्लेबाजों के लिये खुशी की बात है . गेंदबाजों को भी बल्लेबाजों के मददगार मैदानों पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)