विदेश की खबरें | मिशिगन की गवर्नर ने उनके अपहरण के असफल षड्यंत्र के लिए ट्रम्प पर साधा निशाना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. डेमोक्रेटिक नेता व्हिटमर के अपरहण की साजिश रचने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
डेमोक्रेटिक नेता व्हिटमर के अपरहण की साजिश रचने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
व्हिटमर ने कहा कि ट्रम्प ने कोरोना वायरस संकट के पिछले सात महीनों में ‘‘विज्ञान को नकारा है, अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को नजरअंदाज किया है, अविश्वास पैदा किया है, गुस्सा पैदा किया है और डर, घृणा एवं बंटवारा फैलाने वाले लोगों को आश्वस्त किया है।’’
यह भी पढ़े | Coronavirus Vaccine: कोरोना वायरस के टीके संबंधी गठबंधन ‘कोवैक्स’ में शामिल हुआ चीन.
उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बहस के दौरान ट्रम्प के बयानों का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने श्वेतों के नस्ली वर्चस्व की वकालत करने वाले लोगों की निंदा नहीं की।
व्हिटमर ने कहा, ‘‘नस्ली नफरत पैदा करने वाले समूहों ने राष्ट्रपति के शब्दों को फटकार के तौर पर नहीं, बल्कि गोलबंदी की ललकार के तौर पर लिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारे नेता बोलते हैं, उनके शब्द मायने रखते हैं। उनकी बात का वजन होता है। जब हमारे नेता घरेलू आतंकवादियों के साथ मिलते हैं, उन्हें प्रोत्साहन देते हैं या उनसे मैत्रीपूर्ण रवैया रखते हैं, तो वे उनके कदमों को सही ठहराते हैं और अपराध में उनके साझीदार होते हैं। जब वे घृणा पैदा करने वाले भाषणों में योगदान देते हैं, तो वे इसमें भागीदार होते हैं।’’
आपराधिक शिकायत में इस बात का कोई संकेत दिया गया है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ट्रम्प से प्रेरित थे या नहीं।
एपी सिम्मी शाहिद
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)