विदेश की खबरें | मेक्सिको ने अपने दूतावास में पुलिस के प्रवेश करने पर इक्वाडोर से राजनयिक संबंध तोड़े
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इक्वाडोर की पुलिस ने शुक्रवार देर रात राजधानी क्विटो में मेक्सिको दूतावास के मुख्य द्वार को तोड़कर जॉर्ज ग्लास को गिरफ्तार कर लिया, जो दिसंबर से वहां रह रहे थे।

भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद ग्लास ने दूतावास में राजनीतिक शरण मांगी थी।

दूतावास में पुलिस के बलपूर्वक प्रवेश करने की घटना के विरोध में मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मेन्युल लोपेज ओबराडोर ने शुक्रवार शाम इक्वाडोर से राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा की।

वहीं, मेक्सिको के विदेश मंत्री ने कहा कि इक्वाडोर के इस कदम को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।

शनिवार को, ग्लास को क्विटो में अटॉर्नी जनरल के कार्यालय से बंदरगाह शहर गुआयाकिल ले जाया गया, जहां वह उच्च सुरक्षा वाली जेल में रहेंगे।

ग्लास की वकील सोनिया वेरा ने बताया कि पुलिस अधिकारी पूर्व उपराष्ट्रपति के कमरे में घुस गए और जब उन्होंने गिरफ्तारी का विरोध किया तो उन्हें ‘‘फर्श पर गिरा दिया तथा उनके सिर, पैर, हाथों पर लात मारी गई और उन्हें खींचकर बाहर ले जाया गया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)