देश की खबरें | दिल्ली में मौसम संबंधी हालात प्रदूषकों के छितराव के लिये बेहद प्रतिकूल: सीपीसीबी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले इस बार सितंबर के बाद से प्रदूषकों के छितराव के लिये मौसम संबंधी हालात ''बेहद प्रतिकूल'' हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले इस बार सितंबर के बाद से प्रदूषकों के छितराव के लिये मौसम संबंधी हालात ''बेहद प्रतिकूल'' हैं।

बोर्ड के सदस्य सचिव प्रशांत गार्गव ने कहा कि इस साल 1 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच पीएम10 का संकेन्द्रण पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में अधिक है।

यह भी पढ़े | अफगानिस्तान के हिंदु कुश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई तीव्रता: 16 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि एक अध्ययन में पता चला है कि 1 सितबंर से 14 अक्टूबर के 2019 के बीच सात दिनों में कुल मिलाकर 121 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस साल समान अवधि के दौरान केवल तीन दिन में कुल मिलाकर 21 मिलीमीटर बारिश हुई है।

गार्गव ने कहा, ''पिछले वर्ष समान अवधि तुलना में इस साल मौसम संबंधी हालत बेहद प्रतिकूल हैं।''

यह भी पढ़े | FAO की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने 75 रुपये का स्मृति सिक्का किया जारी.

अधिकारी ने कहा कि पिछले साल सितंबर और अक्टूबर में औसत 'वेंटिलेशन इंडेक्स' 1,850 मीटर वर्ग प्रति सेकेंड था, जो इस साल समान अवधि के दौरान 1,334 मीटर वर्ग प्रति सेंकेड रहा।

वेंटिलेशन इंडेक्स वह गति है जिससे प्रदूषक छितरा जाते हैं। 6,000 मीटर वर्ग प्रति सेकेंड से कम वेंटिलेशन इंडेक्स और 10 किमी प्रति घंटे से कम औसत वायु गति प्रदूषकों का छितराव होने के लिये प्रतिकूल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\