Shraddha Murder Case: पूनावाला के वकील ने उसके डेबिट, क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आवेदन दिया

अपनी ‘लिव इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के वकील ने शुक्रवार को उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए एक आवेदन दिया.

Shraddha Walker (Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 6 जनवरी : अपनी ‘लिव इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) की हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) के वकील ने शुक्रवार को उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए एक आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है कि पूनावाला जेल के अंदर कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है और उसके पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं. इसमें कहा गया है कि ऐसे में रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए पैसों की तत्काल जरूरत है.

आवेदन में कहा गया है, ‘‘आरोपी के बैंक खातों में कुछ पैसे है और आरोपी के डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड पुलिस अधिकारियों के पास पड़े हैं.’’ पूनावाला (28) को उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के तुरंत बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अदालत में पेश किये जाने की संभावना है. यह भी पढ़ें : शवों की शिनाख्त के लिये डीएनए जांच की प्रक्रिया पर अदालत ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की हत्या कर उसके शव के लगभग 35 टुकड़े किये और इन टुकड़ों को उसने दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित अपने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें विभिन्न हिस्सों में कई दिनों तक फेंकता रहा.

Share Now

\