देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में जमीन गंवाने के बाद 'घृणा की राजनीति' में शामिल महबूबा: भाजपा

जम्मू, 21 अगस्त जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना ने शनिवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए उन पर केन्द्र शासित प्रदेश में जमीन खोने के बाद 'घृणा की राजनीति' करने का आरोप लगाया।

रैना पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख मुफ्ती के एक कथित बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने जाहिर तौर पर अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण की ओर इशारा करते हुए केंद्र सरकार को ''पड़ोस में होने वाली घटनाओं से सबक सीखने'' के लिए कहा था । साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से संवाद करने और उसका विशेष दर्जा बहाल करने की भी बात कही थी।

हालांकि, भाजपा नेता रैना ने कहा कि भारत एक शक्तिशाली देश है और क्षेत्रीय अखंडता एवं संप्रभुता बनाए रखने के लिए तालिबान, अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी समूहों को नष्ट करने में सक्षम है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, “महबूबा को कुछ गलतफहमियां हैं। भारत एक शक्तिशाली देश है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (अमेरिकी राष्ट्रपति) जो बाइडन के विपरीत हैं, जो अफगानिस्तान से हट गए। चाहे वह तालिबान, अल-कायदा, लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद हो या हिजबुल… जो कोई भी भारत के खिलाफ साजिश रचेगा, उसे नष्ट कर दिया जाएगा। ”

उन्होंने कहा, ''पीडीपी अध्यक्ष ने देश के खिलाफ बहुत बड़ा पाप किया है। जम्मू-कश्मीर के लोग देशभक्त हैं जो अपने देश से प्यार करते हैं और राष्ट्रीय ध्वज को ऊंचा रखते हैं। वे आतंकवाद से निपटने में पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद कर रहे हैं।''

उन्होंने दावा किया कि मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में जमीन खो दी है और जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है। रैना ने कहा, ''अब, वह तालिबान को याद कर रही हैं जिसने अफगानिस्तान को नष्ट कर दिया है, निर्दोष महिलाओं और बच्चों को मार डाला है, पत्रकारों व खिलाड़ियों सहित लोगों के अधिकारों को कुचल दिया है।''

उन्होंने कहा कि हम किसी भी साजिश के एजेंडे को सफल नहीं होने देंगे। वह (मुफ्ती) गंदी राजनीति कर रही हैं, नफरत की राजनीति कर रही हैं और लोगों के दिमाग में जहर घोल रही हैं।

रैना ने कहा कि दुनिया इस बात की गवाह है कि कैसे पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों की मदद से 1990 से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से मुकाबला किया है। उन्होंने कहा, ''हमने जम्मू-कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने के लिए जारी अथक अभियानों के दौरान लश्कर, जैश और अन्य आतंकी समूहों का सफाया कर दिया।''

रैना ने कहा, ''हम किसी भी राष्ट्र-विरोधी एजेंडे को स्वीकार नहीं करेंगे और देश के हितों के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)