Parliament Special Session: नए संसद भवन में आज से होगी लोकसभा और राज्यसभा की बैठक, जानें पूरा कार्यक्रम

संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही नये संसद भवन में संचालित होगी। आज इसकी घोषणा दोनों सदनों में की गयी।

New Parliament Building (Photo Credit: ANI)

Parliament Special Session:  संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज यानी मंगलवार को लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही नये संसद भवन में संचालित होगी. सोमवार को इसकी घोषणा दोनों सदनों में की गयी. सोमवार को दोनों सदनों में ‘संविधान सभा से अब तक 75 वर्षों की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और सीख’ विषय पर चर्चा हुई। इस चर्चा के पूरा होने पर राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने घोषणा की कि अगली बैठक नये संसद भवन में होगी.

लोकसभा के अध्यक्ष बिरला ने सोमवार को सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए घोषणा की कि सदन की अगली बैठक मंगलवार को अपराह्न एक बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी. धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए घोषणा की कि सदन की अगली बैठक मंगलवार को अपराह्न सवा दो बजे शुरू होगी. संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलने का कार्यक्रम है. यह भी पढ़े: New Parliament Building: कपिल सिब्बल ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा मेरा नया भारत भगवा, खंडित, असहिष्णु नहीं होगा

अभी तक की तैयारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान की कॉपी लेकर पैदल पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में जाएंगे और सभी सांसद उनके पीछे पैदल पुराने संसद से नए संसद जाएंगें. इसके अलावा चर्चा है कि आज संसद में महिला आरक्षण बिल भी पेश किया जा सकता है. जो एक तरफ से नए संसद भवन में पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने पर महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास होता है तो इसको लेकर भी एक तरह से इतिहास लिखा जाएगा.

Share Now

\