Meerut: पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मानित श्रमिक नेता को नजरबंद किया

पुलिस की इस एहतियाती कार्रवाई के तहत अपने ही घर में दिन भर नजरबंद रहे श्रमिक नेता राजीव त्यागी का कहना है कि हाल ही में बनारस में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल-संरक्षण के क्षेत्र में कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया था, इसके बावजूद मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने के संदेह में नजरबंद किया जाना उनकी समझ से बाहर है.

उत्तर प्रदेश पुलिस (Photo Credit- File Photo)

मेरठ (उत्तर प्रदेश): मेरठ (Meerut) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कार्यक्रम से पहले पुलिस (Police) द्वारा एहतियात के तौर पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिनके कारण कानून-व्यवस्था बिगड़ने या कार्यक्रम में व्यवधान पैदा होने का अंदेशा था. सूचना के अनुसार, पुलिस ने इस कार्रवाई में भाजपा (BJP) के श्रमिक मोर्चा के एक स्थानीय नेता को भी नजरबंद कर दिया जिन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था. Meerut: पत्नी के घर लौटने से इंकार करने पर पति ने गुस्से में दो नाबालिग बेटियों की गला घोंटकर की हत्या

पुलिस की इस एहतियाती कार्रवाई के तहत अपने ही घर में दिन भर नजरबंद रहे श्रमिक नेता राजीव त्यागी का कहना है कि हाल ही में बनारस में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल-संरक्षण के क्षेत्र में कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया था, इसके बावजूद मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने के संदेह में नजरबंद किया जाना उनकी समझ से बाहर है.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्होंने ऊपर से मिली सूचना के आधार पर त्यागी को नोटिस भेजकर नजरबंद किया, हालांकि वह विस्तार से कुछ नहीं बता रही है. त्यागी का कहना है, ‘‘मैंने घर आई पुलिस से कहा भी कि मैं भारतीय किसान मजदूर संगठन प्रभारी नहीं हूं. मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े भारतीय मजदूर संघ का जिला अध्यक्ष हूं.’’

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने पुलिस से यह भी कहा कि मेरा मुख्यमंत्री को ज्ञापन आदि देने या उनके कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन करने की कोई योजना नहीं है. इसके बावजूद मुझे नजरबंद कर दिया गया.’’ त्यागी के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह उनके घर पहुंची रोहटा थाना पुलिस ने एक नोटिस तामील कराते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने को मना कर दिया.

इस नोटिस में त्यागी को भारतीय किसान मजदूर संगठन, मेरठ का जिलाध्यक्ष बताया गया है, हालांकि त्यागी का कहना है कि वह भाजपा से जुड़े भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष हैं. इस पूरे मामले में यह पूछने पर कि जिन राजीव त्यागी को किसान नेता बताकर नजरबंद किया गया, वह स्वयं को भाजपा का श्रमिक नेता बता रहे हैं, रोहटा थाने के प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने कहा, ‘‘हमने ऊपर से मिले आदेश पर कार्रवाई करते हुए राजीव त्यागी को नोटिस भेजकर उन्हें घर पर नजरबंद किया था.’’ इस भ्रम की स्थिति को लेकर सवाल करने पर सिंह ने कहा, ‘‘ इससे ज्यादा हम आपको कुछ नहीं बता सकते.’’

थाना प्रभारी रोहटा के हस्ताक्षर से जारी त्यागी के नजरबंदी नोटिस में कहा गया है कि वह मुख्यमंत्री से मिलने अथवा उन्हें ज्ञापन देने का कार्यक्रम स्थागित कर दें. यदि उनके उपरोक्त कार्यक्रम से मुख्यमंत्री के दिव्यांग प्रोत्साहन कार्यक्रम में कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो उनके खिलाफ कठोरतापूर्वक नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. राजीव त्यागी के अनुसार, मेरठ में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संपन्न होने तक दो पुलिसकर्मी उनके घर के बाहर मुस्तैद रहे.

पूरी घटना पर दुख जताते हुए त्यागी ने कहा, ‘‘नजरबंद होने के कारण मैं आज ड्यूटी पर भी नहीं जा सका.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\