Odisha: छात्रावास की छत से गिरकर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र की मौत

ओडिशा के बोलांगीर जिले के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक छात्र की छात्रावास की छत से कथित तौर पर गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान हरियाणा निवासी निशांत कुमार के तौर पर हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

भुवनेश्वर, 23 अप्रैल : ओडिशा (Odisha) के बोलांगीर जिले के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक छात्र की छात्रावास की छत से कथित तौर पर गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान हरियाणा निवासी निशांत कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस ने कहा कि वह चार मंजिला 'न्यू बॉयज हॉस्टल' में रह रहा था. पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार अपराह्न करीब दो से 2:30 बजे के बीच की है.

मृतक छात्र के रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि उसके साथ रैगिंग की गई जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली या किसी ने उसे छत से नीचे धक्का दे दिया. हालांकि, मेडिकल कॉलेज की डीन सबिता महापात्रा ने कहा, ''हमने मेडिकल कॉलेज में 10 सदस्यीय 'एंटी-रैगिंग कमेटी' का गठन किया है. हर दिन शिक्षकों का एक समूह प्रथम वर्ष के छात्रावासों के कमरों में स्थिति की निगरानी के लिए दौरा करता है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल बोले- माहौल खराब करना चाहते हैं राणा दंपत्ति

मैंने छात्रावास में रैगिंग के बारे में कभी नहीं सुना.'' फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतक छात्र के कमरे की तलाशी भी ली गई है ताकि उसकी मौत से जुड़ा कोई सुराग मिल सके. गौरतलब है कि पिछले साल इसी मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. बोलांगीर में स्थित यह सरकारी मेडिकल कॉलेज महज चार साल पुराना है.

Share Now

\