मुंबई, दो फरवरी माया राजेश्वरन ने शानदार वापसी करते हुए जेसिका फैला को हराया जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्सिंको के रिटायर होने ने सुर्खियां बटोरीं जिससे रविवार को यहां एलएंडटी मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125 सीरीज के क्वालीफाइंग ड्रॉ समाप्त हुआ।
माया राजेश्वर ने काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में जेसिका फैला को 7-6, 1-6, 6-4 से हराया।
दूसरी वरीयता प्राप्त मार्सिंको का अभियान अचानक समाप्त हो गया क्योंकि वह अलेक्जेंडर क्रुनिक के खिलाफ 1-2 से पिछड़ रही थीं। उनके हटने का कारण तुरंत नहीं बताया गया।
मुख्य ड्रॉ सोमवार को शुरू होगा।
जर्मनी की तात्जाना मारिया शुरुआती मैच में क्रोएशिया की एलेक्जेंड्रा क्रूनिक से भिड़ेंगी
भारत की सहजा यामलापल्ली का सामना थाईलैंड की लानलाना टारारूडी से होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY