History of May 14: जब भारत ने श्रीलंका के विद्रोही संगठन लिट्टे पर लगाया प्रतिबंध

भारत और विश्व के इतिहास में 14 मई का खास महत्व है आज ही के दिन भारत ने पड़ोसी देश श्रीलंका के विद्रोही संगठन लिट्टे पर प्रतिबंध लगाया था। भारत ने गैरकानूनी गतिविधियों संबंधी अधिनियम के तहत ‘लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम’ (लिट्टे) पर 14 मई 1992 को प्रतिबंध लगा दिया था। यूरोपीय संघ, कनाडा और अमेरिका में भी इस संगठन पर प्रतिबंध था। गौरतलब है कि श्रीलंका सरकार के विरुद्ध लिट्टे के संघर्ष के दौरान शांति बहाली के लिए द्विपीय देश गई भारतीय सेना को वहां बल प्रयोग करना पड़ा था

History (Photo Credit: Twitter)

नयी दिल्ली, 14 मई: भारत और विश्व के इतिहास में 14 मई का खास महत्व है. आज ही के दिन भारत ने पड़ोसी देश श्रीलंका के विद्रोही संगठन लिट्टे पर प्रतिबंध लगाया था. भारत ने गैरकानूनी गतिविधियों संबंधी अधिनियम के तहत ‘लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम’ (लिट्टे) पर 14 मई 1992 को प्रतिबंध लगा दिया था. यूरोपीय संघ, कनाडा और अमेरिका में भी इस संगठन पर प्रतिबंध था. यह भी पढ़ें: May 11 Facts & Historical Events: जब भारत ने किया था परमाणु परीक्षण, पूरी दुनिया को इसकी भनक तक नहीं लगी, जानें 11 मई की तारीख पर होने वाली महत्वपूर्ण घटनाएं

गौरतलब है कि श्रीलंका सरकार के विरुद्ध लिट्टे के संघर्ष के दौरान शांति बहाली के लिए द्विपीय देश गई भारतीय सेना को वहां बल प्रयोग करना पड़ा था. देश दुनिया के इतिहास में 14 मई की तारीख पर

दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1607 : उत्तरी अमेरिका में अंग्रेजों ने अपना पहला स्थायी अड्डा स्थापित किया। इसे जेम्स टाउन, वर्जीनिया का नाम दिया गया.

1610 : फ्रांस में हेनरी चतुर्थ की हत्या और लुइस तेरहवें फ्रांस की गद्दी पर बैठे. 1702 : इंग्लैंड और नीदरलैंड ने फ्रांस और स्पेन के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा की। 1811 : पराग्वे स्पेन से मुक्त हुआ.

1878 : पहली बार वैसलीन ब्रांड नाम का रॉबर्ट ए चेसब्राफ ने पंजीकरण करवाया। 1879 : थॉमस एडिसन यूरोप की एडिसन टेलीफोन कंपनी से जुड़े.

1944 : ब्रिटिश सैनिकों ने कोहिमा पर कब्जा किया.

1948 : इजराइल ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की.

1955 : वॉरसा संधि पर हस्ताक्षर। सोवियत संघ और पूर्वी यूरोप के उसके सहयोगी देशों ने पोलैंड की राजधानी वॉरसा में इस संधि पर हस्ताक्षर किए. इसके जरिए सदस्य देशों के बीच आर्थिक, सैनिक और सांस्कृतिक संबंधों के विकास पर सहमति बनी.

1963 : कुवैत संयुक्त राष्ट्र का 111वां सदस्य बना.

1973 : अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं के समान अधिकार को मंजूरी दी.

1984 : फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का जन्म.

1991 : दक्षिण अफ़्रीक़ा के रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की पत्नी विनी मंडेला को चार युवकों के अपहरण के मामले में छह साल की सज़ा सुनाई गई.

1992 : भारत ने लिट्टे पर प्रतिबंध लगाया .

2012 : इजराइल की जेलों में बंद 1500 फलस्तीनी कैदी भूख हड़ताल समाप्त करने पर सहमत हुए.

2013 : ब्राजील समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला दुनिया का 15वां देश बना.

2016 : तमिल विद्वान एवं लेखक कंडासामी कुप्पुसामी का निधन.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Bihar Railway Station High Alert: दिल्ली हादसे के बाद बिहार के रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट, प्लेटफॉर्म बदलने पर रोक; VIDEO

Sri Lanka Beat Australia, 2nd ODI Match 2025 Full Highlights: श्रीलंका से ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से रौंदा, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, वानिंदु हसरंगा और डुनिथ वेललेज ने मचाया कोहराम; यहां देखें SL बनाम AUS मैच का पूरा हाइलाइट्स

Sri Lanka Beat Australia, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में श्रीलंका से ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप, वानिंदु हसरंगा और डुनिथ वेललेज ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें SL बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

New India Co-operative Bank: RBI ने को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया बैन, ग्राहकों में अफरातफरी, कस्‍टमर्स नहीं निकाल पा रहे पैसे

\