IPL 2021: RCB की टीम में खेलने के लिए उत्साहित ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात

आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली के साथ खेलने और उनसे सीख लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान के सभी प्रारूपों में दबदबे को देखते हुए कहा कि वह ‘खेल के शिखर’ पर हैं. कोहली की अगुवाई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने मैक्सवेल को पिछले महीने की नीलामी में 14.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा. आईपीएल 2020 में लचर प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को ‘रिलीज’ कर दिया था.

ग्लेन मैक्सवेल (Photo Credits: Twitter/ICC)

वेलिंगटन, एक मार्च. आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली के साथ खेलने और उनसे सीख लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान के सभी प्रारूपों में दबदबे को देखते हुए कहा कि वह ‘खेल के शिखर’ पर हैं. कोहली की अगुवाई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने मैक्सवेल को पिछले महीने की नीलामी में 14.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा. आईपीएल 2020 में लचर प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को ‘रिलीज’ कर दिया था.

मैक्सवेल ने आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) से कहा, ‘‘वह (कोहली) टेस्ट से लेकर टी20 तक सभी प्रारूपों में छाया हुआ है और पिछले कुछ समय से इस खेल के शिखर पर है.’’उन्होंने कहा, ‘‘वह परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को ढालता है, लंबे समय तक दबदबा बनाये रखता है तथा भारत का कप्तान और उनका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के भारतीय दबाव से पार पा लेता है. ’’यह भी पढ़ें-आईपीएल 2019: लगातार 4 मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दिया ये बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और इस आलराउंडर को उम्मीद है कि उन्हें इस दौरान भारतीय कप्तान से नेतृत्वक्षमता के गुण सीखने को मिलेंगे। कोहली आरसीबी में मैक्सवेल के कप्तान होंगे. इस 32 वर्षीय आलराउंडर ने कहा, ‘‘मैं केवल मैच ही नहीं बल्कि अभ्यास को लेकर उनकी कार्यशैली को समझने को लेकर उत्सुक हूं। उम्मीद है कि मैं उनसे नेतृत्वकौशल के भी कुछ गुण सीखने में सफल रहूंगा.’’

उन्होंने कहा कि उनकी कोहली के साथ अच्छी मित्रता है और जब उन्होंने 2019 में मानसिक कारणों से विश्राम लिया था तब भारतीय स्टार ने उनका समर्थन किया था. मैक्सवेल ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे फैसले का खुलकर समर्थन किया था. एक तरह से वह उन सारी चीजों को समझ गये थे जिनसे मैं गुजर रहा था। बहुत सारी अपेक्षाएं और दबाव जिन्हें यकीनी तौर पर वह खुद से संबद्ध कर सकता है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Lucknow Super Giants Team in IPL 2025: ऋषभ पंत के नेतृत्व में लखनऊ सुपरजायंट्स की नई टीम तैयार, मेगा ऑक्शन में खरीदे शानदार खिलाड़ी, यहां देखें पूरी स्क्वाड!

Delhi Capitals Team in IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में की चतुर चालाकी, यहां देखें आईपीएल की आगामी सत्र के लिए डीसी की पूरी टीम और नए सितारों की लिस्ट!

KKR Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में इन दिग्गजों के साथ उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखें आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Royal Challengers Bengaluru Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में RCB का बड़ा खेल, देखें बेंगलुरु की पूरी स्क्वाड और नए सितारों की लिस्ट

\