देश की खबरें | ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 से सर्वाधिक 40 लोगों की मौत
Corona

भुवनेश्वर, दो जून ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 40 रोगियों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,831 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के कम से कम 8,399 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 7,82,131 हो गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘’अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 40 रोगियों की मौत हो गई। ’

अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 87,220 है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 66,683 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 1.19 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण की दर 6.57 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 टीके की कुल 78,26,597 खुराकें दी जा चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)