Delhi: नाबालिग से बलात्कार करने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली की एक मस्जिद में पानी लेने गयी एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में 48 वर्षीय एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

नयी दिल्ली:  उत्तर-पूर्वी दिल्ली की एक मस्जिद में पानी लेने गयी एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में 48 वर्षीय एक मौलवी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम हुई. लड़की ने घर लौटकर अपने माता-पिता को आपबीती बतायी. पुलिस के अनुसार परामर्श देने के बाद लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया. Bihar: अधेड़ उम्र का शख्स नाबालिग से महीनों करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद हुआ पर्दाफाश. 

लड़की के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी बेटी पानी लाने मस्जिद गयी थी जहां मौलवी ने कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भादंसं और पोक्सो कानून की संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं. उसे सोमवार सुबह गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी के अनुसार मौलवी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वह राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार मस्जिद के आसपास पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं क्योंकि स्थानीय लोग विरोध के लिए वहां पहुंचे थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\