Mathura: महिला की हत्या के आरोप में ससुर, ननद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने एक महिला की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में उसके ससुर व ननद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतका की बेटी व बेटे को बरामद कर उनके नाना को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में महिला के पति व सास की तलाश कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मथुरा, 20 जनवरी : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने एक महिला की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में उसके ससुर व ननद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतका की बेटी व बेटे को बरामद कर उनके नाना को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले में महिला के पति व सास की तलाश कर रही है. गत 13 जनवरी को मानस नगर कॉलोनी निवासी चंचल पत्नी दिनेश (31) के ससुरालीजनों ने घर पर बुलाकर कथित तौर पर बहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले में फरार चल रहे उसके पति, सास, ससुर व ननद की तलाश कर रही थी.

पुलिस को यह भी पता लगाना था कि आखिर आरोपियों ने मृतका की बेटी सानवी (10) और वैदिक (7) को कहां छिपा रखा है.

पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि चंचल के पिता राजन सिंह ने ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं. यह भी पढ़ें : UP Assembly Elections 2022: अखिलेश यादव ने भरा दम, कहा- कोरोना काल में भाजपा के कुप्रबंधन के कारण बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को बेहतर करेंगे

उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह की टीम ने बृहस्पतिवार को अकबरपुर (छाता) क्षेत्र से मृतका के ससुर प्रताप सिंह व ननद लवली को गिरफ्तार कर लिया है. इनके साथ मृतका के दोनों बच्चों को भी बरामद किया गया है, जिन्हें उनके नाना को सौंपा गया है.

Share Now

\