देश की खबरें | मैथ्यू के पांच विकेट से पुडुचेरी ने दिल्ली को आसानी से हराया

नयी दिल्ली, आठ जनवरी तेज गेंदबाज एबिन मैथ्यू (39 रन पर पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुडुचेरी ने एलीट ग्रुप डी मैच में सोमवार को मेजबान दिल्ली को नौ विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में शानदार आगाज किया।

दिल्ली ने चौथे दिन की शुरुआत दूसरी पारी आठ विकेट पर 126 रन से की। उसकी टीम 19 रन जोड़कर 145 रन आउट हो गयी।

 मैथ्यू ने रणजी करियर में पहली बार पांच विकेट झटके। उन्हें गौरव यादव (49 रन पर तीन विकेट) और सौरभ यादव (43 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला।

पुडुचेरी को जीत के लिए 51 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने आकाश कारगवे (23) के विकेट को गंवा कर हासिल कर लिया।  इस जीत से पुडुचेरी को छह अंक मिले।

ग्रुप के अन्य मैच में बड़ौदा ने ओडिशा को 147 रन के बड़े अंतर से हराकर छह अंक हासिल किया।

बड़ौदा के लिए शाश्वत रावत ने दूसरी पारी में 102 रन बनाये। टीम ने चार विकेट पर 258 रन पर पारी घोषित कर दी। पहली पारी में 171 रन बनाने वाले ओडिशा को जीत के लिए 432 रन का लक्ष्य मिला। ऑफ स्पिनर महेश पिठिया (61 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने लेकिन पूरी टीम 284 रन पर आउट हो गयी।

जम्मू में हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बीच खेले गये मैच पर खराब रोशनी का साया रहा। पहली पारी में बढ़त के आधार में हिमाचल प्रदेश को तीन जबकि जम्मू कश्मीर को एक अंक मिला।

मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के बीच देहरादून में खेला गया मुकाबला भी ड्रॉ रहा। पहली पारी में बढ़त से मध्यप्रदेश ने तीन अंक हासिल किये। 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)