भोपाल, 17 जून मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से कोविड-19 के खिलाफ एक विशाल टीकाकरण अभियान प्रदेश में चलाया जाएगा और इस दौरान 18-44 आयु वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने लोगों से टीका लगवाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया और कहा कि टीका कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का बेहतर तरीका है।
चौहान ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन से पूरे देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में विशाल टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।’’
मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर की आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों से कोविड-19 स्थिति पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन समितियों के सक्रिय सहयोग से जिस प्रकार हमने प्रदेश में महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित किया है, वैसे ही हम राज्य पर तीसरी लहर का भी प्रभाव नहीं पड़ने देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में मध्यप्रदेश की स्थिति में लगातार सुधार हुआ है। इस मामले में प्रदेश अब देश के अन्य राज्यों की सूची में 28 वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण की दर अब कम होकर 0.2 प्रतिशत रह गई है जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.5 प्रतिशत हो गई है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 145 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 404 रही। बृहस्पतिवार को संक्रमण के अधिकांश नए मामले प्रदेश के छह जिलों भोपाल (42), इंदौर (34), जबलपुर (09), विदिशा (06), राजगढ़ (05) और उज्जैन (05) से आए। इसके अलावा प्रदेश के 22 जिलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल मध्यप्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,984 है और इनमें से 1,412 मरीजों का उपचार प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तथा शेष 1,572 गृह-पृथकवास में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)