गाजियाबाद (उप्र), नौ जनवरी गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में इस्पात कारोबारी रामदास गुप्ता (78) और उनकी पत्नी सुमित्रा गुप्ता (75) को नकाबपोश दो बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटपाट की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (कविनगर) अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘चाकुओं से लैस लुटेरे गुप्ता दंपति के घर में घुसे और चाकू दिखाकर उन्हें धमकाया। उन्होंने 80 लाख रुपये के सोने के गहने और 25 लाख रुपये नकदी लूटी।’’
गुप्ता की तहरीर के मुताबिक, जब ये अपराधी उनके घर में घुसे, तब वे दोनों टीवी देख रही थी। लूटपाट करने के बाद वे बाहर से मुख्य दरवाजा बंद कर भाग गए।
गुप्ता का दावा है कि एक लुटेरे ने उनके नौकर चंदन का नाम लिया और उनके सामने फोन पर चंदन से बात भी की। लुटेरों के घर में घुसने से एक घंटे पहले चंदन घर छोड़कर बाहर गया था।
गुप्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर इस घटना के पीछे चंदन का दिमाग है।
बुधवार को गुप्ता ने चंदन और अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया।
श्रीवास्तव ने कहा कि बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीम गठित की गई हैं और नौकर की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।
सं राजेंद्र
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)