देश की खबरें | बलिया में दुधमुंही बेटी संग विवाहिता ने की आत्महत्या

बलिया (उप्र), तीन जून बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के करनी गांव में एक विवाहिता ने अपनी 16 माह की दुधमुंही बेटी के साथ कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विपिन सिंह ने सोमवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के करनी गांव में रविवार रात में सरिता देवी (28) ने 16 माह की पुत्री के साथ अपनी जान दे दी। सिंह ने कहा कि सरिता ने ससुराल के घर में कमरे का दरवाजा बंद करके कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि चौकीदार द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तहसीलदार दीपक कुमार सिंह की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर फंदे से लटके शवों को उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

उन्होंने बताया कि घटना का कारण गृह कलह बताया जा रहा है, हालांकि विवाहिता के परिजन दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की निवासी सरिता देवी का विवाह दो वर्ष पूर्व करनी गांव के राम केवल वर्मा से हुआ था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)