भदोही (उत्तर प्रदेश), 15 मई भदोही जिला मुख्यालय के पास सरपतहा में दहेज़ को लेकर एक विवाहिता की कथित रूप गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से लटकाने का मामला शनिवार को सामने आया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में महिला के पति सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पति शिवम दूबे और उसके दादा सियाराम दूबे को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (ज्ञानपुर) अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि लखनऊ के मानक नगर निवासी अखिलेश कुमार शुक्ला ने अपनी बेटी हंसिका (23) की शादी तीन साल पहले शिवम दुबे से की थी। शिवम मुंबई में एक प्राइवेट नौकरी करता है और इन दिनों लॉकडाउन के चलते यहाँ आया है।
सिंह ने बताया कि आज दोपहर यहां पहुंचे मायके वालों का आरोप है कि शादी के एक साल बाद से दहेज़ की मांग को लेकर हंसिका को हमेशा मारापीटा जाता रहा। शुक्रवार की रात ससुराल वालों ने बताया कि हंसिका ने खुदकुशी कर ली है। लड़की के परिजनों ने शनिवार को दहेज़ के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। शिवम् और हंसिका का एक साल का एक बेटा भी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आरंभिक जांच में मृतका का गला घोंट कर हत्या किये जाने की आशंका ज़ाहिर की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया इस संबंध में शिवम दूबे, उसके भाई नीलेश, चाचा विनोद और दादा सियाराम दूबे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या समेत कई धाराओं में ज्ञानपुर थाना में मामला दर्ज कर पति और दादा को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)