Sensex Update: शुरुआती कारोबार में बाजार ने की वापसी, सेंसेक्स 568 अंक चढ़ा
वैश्विक बाजारों में सुधार के बीच घरेलू शेयर बाजारों में पिछले छह दिन से जारी गिरावट का दौर थम गया और बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी देखने को मिली. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 567.86 अंक चढ़कर 57,166.14 पर पहुंच गया.
मुंबई, 29 सितंबर : वैश्विक बाजारों में सुधार के बीच घरेलू शेयर बाजारों में पिछले छह दिन से जारी गिरावट का दौर थम गया और बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी देखने को मिली. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 567.86 अंक चढ़कर 57,166.14 पर पहुंच गया. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 167.45 अंक बढ़कर 17,026.05 पर था. सेंसेक्स में टाटा स्टील, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
दूसरी ओर एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी रही. अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. पिछले सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 509.24 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,598.28 अंक पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें : PFI पर बैन के बाद संगठन के सोशल मीडिया एकाउंट भी हुए बंद
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.80 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,858.60 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 88.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,772.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.