नयी दिल्ली, तीन मई सेंसेक्स की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3,10,362.26 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही।
बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 2,390.40 अंक या 7.63 प्रतिशत चढ़ गया। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 73,753.12 करोड़ रुपये बढ़कर 7,56,049.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी की बाजार हैसियत 58,499.9 करोड़ रुपये बढ़कर 3,32,050.84 करोड़ रुपये पहुंच गई। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 35,213.71 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,49,354.06 करोड़ रुपये रहा।
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 31,506.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 9,30,006.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 29,180.58 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,45,959.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 24,659.57 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,05,029.05 करोड़ रुपये रहा।
कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 334.73 करोड़ रुपये बढ़कर 2,59,589.74 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का 21,660.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,15,872.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 10,911.11 करोड़ रुपये चढ़कर 2,80,606.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं आईटीसी का मूल्यांकन 2,642.83 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,23,902.99 करोड़ रुपये रहा।
बाजार मूल्यांकन के हिसाब से शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)