अर्जेंटीना ने माराडोना के शानदार खेल के दम पर 1978 और 1986 में फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता था। इस टीमों के पूर्व खिलाड़ियों के आलावा आयु-वर्ग की प्रतियोगिताओं में माराडोना के साथ खेलने वाले सदस्यों ने शनिवार को ब्यूनस आयर्स में उनकी याद में आयोजित एक मैच में हिस्सा लिया।
दुनिया के सर्वकालिक महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शामिल माराडोना के पहले पेशेवर क्लब (टीम) अर्जेंटीनोस जूनियर्स ने डिएगो अरमांडो माराडोना स्टेडियम में उनके जन्मदिन का जश्न मनाया।
इस मैच के लिए प्रशंसकों को कोई टिकट लेने की जरूरत नहीं थी, उनके लिए इसे मुफ्त रखा गया था। इस मैच का आयोजन उसी मैदान पर हुआ जहां माराडोना ने 20 अक्टूबर 1976 को पदार्पण किया था।
इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की जर्सी पर 10 अंक छपा था। माराडोना 10 अंक वाली जर्सी पहनते थे।
वह अगर जीवित होते तो शनिवार को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे होते।
माराडोना का पिछले साल ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके में एक ‘होम स्टे’ के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। इस मामले में सात स्वास्थ्य पेशेवरों पर कथित रूप से चिकित्सा लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे। इस मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)