माराडोना अवसाद के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. माराडोना के एक कर्मचारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इस पूर्व फुटबॉलर की स्थिति गंभीर नहीं है। इस कर्मचारी ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वह इस मामले में बात करने के लिये अधिकृत नहीं है।
माराडोना (Maradona) के एक कर्मचारी ने एसोसिएटेड प्रेस (Associated Press) को बताया कि इस पूर्व फुटबॉलर की स्थिति गंभीर नहीं है. इस कर्मचारी ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वह इस मामले में बात करने के लिये अधिकृत नहीं है. कर्मचारी ने कहा, ‘‘वह एक सप्ताह से काफी दुखी थे और कुछ खाना नहीं चाहते थे. ’’ उन्होंने बताया कि माराडोना के निजी चिकित्सक लियोपोल्डो लुके (Leopold Luke) उन्हें अस्पताल ले गये ताकि उनके स्वास्थ्य की जांच करायी जा सके. अर्जेंटीना (Argentina) की 1986 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान को ब्यूनस आयर्स (Byuns Aaryans) से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में स्थित ला प्लाटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़े: भारतीय फुटबाल गोल मशीन सुनील छेत्री ने कहा- इस समय अपने जीवन के सबसे फिट दौर से गुजर रहा हूं.
माराडोना पिछले साल जिम्नेसिया एस्ग्रिमा के कोच बनने के बाद से वहां रह रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था तथा उस रात जिम्नेसिया के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पैट्रोनाटो के खिलाफ मैच में दिखे थे.
माराडोना की टीम ने यह मैच 3-0 से जीता था. वह पहला हाफ समाप्त होने से पहले ही चले गये थे जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाये जाने लगे थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)