देश की खबरें | ईडी की जांच में पेपर लीक प्रकरण के कई राज खुलेंगे : भाजपा नेता जोशी

जयपुर, छह जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले के तार सरकार से जुड़े हैं और इस प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जांच से कई राज खुलेंगे।

गौरतलब है कि ईडी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में धन शोधन की जांच के संबंध में राज्य में सोमवार को कई स्थानों पर तलाशी ली थी।

इस बारे में पूछे जाने पर जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार के पास पेपर लीक मामले से जुड़ी सभी जानकारियां थीं, यदि मुख्यमंत्री गहलोत ईमानदार होते तो पहले ही दूध का दूध और पानी का पानी हो गया होता। सरकार के तार पेपर लीक के आरोपियों से जुड़े हुए हैं, इसलिए इतना लंबा समय बीत जाने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।’’

ईडी की जांच पर भरोसा जताते हुए जोशी ने कहा, ‘‘बहुत जल्द पेपर लीक सहित भ्रष्टाचार के सभी मामलों में बड़े खुलासे होंगे।’’

पार्टी के बयान के अनुसार, जोशी ने आरोप लगाया कि राज्‍य में 19 हजार किसानों की जमीन कुर्क हो गई जो कांग्रेस सरकार के मुंह पर कालिख पोतने जैसा है। उन्‍होंने कांग्रेस पर राज्‍य के किसानों से वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया।

भाजपा नेता ने कहा कि सरकार का धर्म होता है कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करे क्योंकि लोकतंत्र में मतदाता मालिक होता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)