Western Ghats Heavy Rain: पश्चिमी घाट में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते कई सड़कें बंद
landslide | File Photo

मंगलुरु, 19 जुलाई : पश्चिमी घाट में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन तथा इसके खतरे के मद्देनजर तीन प्रमुख मार्गों को भारी वाहनों के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कई रास्तों के बंद होने से आवागमन प्रभावित हुआ है. जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि भूस्खलन के कारण गोवा जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 66, शिरडी होते हुए बेंगलुरु जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 75 और सम्पाजे से गुजरने वाला राज्य राजमार्ग 88 भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : West Bengal: महिला के काटे गए बाल, सुवेंदु अधिकारी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

मंगलुरु से बेंगलुरु जाने के लिए अब सिर्फ चर्माडी घाट ही एकमात्र रास्ता बचा है, जो बेल्टांगडी, उजिरे, कोटिगेहारा, मुदिगेरे, बेलूर और हासन से होकर गुजरता है.