Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत के कार्यक्रम में अनेक लोगों के मोबाइल चोरी
जयपुर में गायक दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के दौरान उनके अनेक प्रशंसकों के मोबाइल कथित तौर पर चोरी हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
जयपुर, 5 नवंबर : जयपुर में गायक दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के दौरान उनके अनेक प्रशंसकों के मोबाइल कथित तौर पर चोरी हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, तीस से ज्यादा लोगों ने पुलिस में मोबाइल चोरी होने का मामला दर्ज कराया है. दिलजीत के प्रशंसकों ने उनसे व पुलिस से मदद मांगी है.
'दिल-लुमिनाती इंडिया टूर-2024' के तहत दोसांझ का शो रविवार को सीतापुरा स्थित जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में हुआ था. सांगानेर के थानाधिकारी सदर नंदलाल ने कहा, "जयपुर में गायक दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी होने की 32 प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं. इन मोबाइल फोन को ट्रैक किया जा रहा है." यह भी पढ़ें : Salman khan Death Threat: ‘अगर जिंदा रहना चाहते हो तो मंदिर जाकर माफी मांगो या 5 करोड़ दो, सलमान खान को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी
उन्होंने कहा कि पीड़ित रविवार रात और सोमवार को मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे. रविवार रात को मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने में भीड़ लग गई. दिलजीत के कुछ प्रशंसकों ने वीडियो बनाकर उनसे भी मदद करने की गुहार लगाई है.