जयपुर, आठ नवंबर जयपुर के पूर्व महापौर विष्णु लाटा सहित अनेक लोग बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया ने इनका पार्टी में स्वागत किया।
पार्टी के बयान के अनुसार, इस अवसर पर जैसलमेर से कांग्रेस की विधायक प्रत्याशी सुनीता भाटी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश मांडिया, राजस्थान नाथ समाज के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर योगी सहित अनेक लोग भाजपा परिवार में शामिल हुए।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों में विश्वास रखते हुए भाजपा परिवार में लोगों का आना लगातार जारी है।
उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है जिसके कारण लोगों के मन में एक टीस और कसक है। प्रदेश में पांच साल के कुशासन से जनता त्रस्त है।’’
भाजपा नेता ने कहा कि गृहलक्ष्मी योजना की गारंटी देने वाली गहलोत सरकार महिलाओं को सुरक्षा तक तो दे नहीं पाई और झूठी गारंटियों से जनता को गुमराह कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)