श्रीनगर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट होने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम नहीं बता पा रही हैं और वे पूर्व के दो आम चुनावों की तरह एक बार फिर हार जाएंगी. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात के बाद राजभवन में पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत में शिवसेना नेता शिंदे ने यह बात कही.
शिंदे ने कहा, ‘‘...आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे और भाजपा मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी.’’ बाद में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया जो भाजपा के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाने के लिए 23 जून को पटना में बैठक करने वाले हैं. G20 Summit: वाराणसी में विदेश मंत्री एस जयशंकर और G20 के प्रतिनिधियों ने गंगा आरती में भाग लिया, देखे VIDEO
शिंदे ने कहा, ‘‘अगर हम 2024 के चुनाव की बात करें तो कई पार्टियां मोदी के खिलाफ एकजुट हो रही हैं लेकिन वे उस व्यक्ति का नाम नहीं बता रही है जो उनका (प्रधानमंत्री पद का) उम्मीदवार हो सकता है. ऐसा ही वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान भी हुआ था, लेकिन मोदी को स्पष्ट बहुमत मिला था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘2019 के आम चुनाव में भी पार्टियां एकजुट हुई थीं लेकिन क्या हुआ? मोदी को शानदार बहुमत मिला. एक बार फिर वे एकजुट हो रही हैं...लेकिन मोदी एक बार फिर शानदार बहुमत के साथ आएंगे.’’
शिंदे ने कहा, ‘‘मोदी आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया नहीं करते, बल्कि लोगों के लिए काम करते हैं. वह अपने आलोचकों को महत्व नहीं देते.’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को मोदी के नेतृत्व में सत्ता कायम करने में मदद करेगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना काम गत नौ साल में किया गया है उसने उससे पहले के 40-50 साल के काम को पीछे छोड़ दिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘ चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा. कई सड़कों और हवाई अड्डों का निर्माण किया गया और महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं. इसलिए तय है कि जनता उसके पक्ष में मतदान करेगी, जिसने उनके लिए काम किया है. इसलिए, 2024 में सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे.’’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास परियोजनाओं पर काम हो रहा है और अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ‘‘जी-20 की अध्यक्षता मिलना देश के लोगों के लिए गर्व की बात है. पूरी दुनिया से लोग भारत आ रहे हैं, वे कश्मीर और महाराष्ट्र भी आ रहे हैं...यह हमें अपनी अवसंरचना को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रहा है क्योंकि वे देख रहे हैं कि देश कैसे आगे बढ़ रहा है.’’
शिंदे ने कहा, ‘‘विश्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है लेकिन हमारा देश बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों की सूची में 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और यह प्रधानमंत्री मोदी की वजह से संभव हुआ है. उनका लक्ष्य 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है और यह अपने आप में उपलब्धि है.’’
शिंदे ने कहा कि उन्होंने जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद कश्मीर आए.
उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. वह हमारे शुभचिंतक हैं. उन्होंने मुझे चाय पर आमंत्रित किया था, इसलिए मैं यहां आया हूं.’’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘यह संतोष की बात है कि जम्मू-कश्मीर में बहुत अधिक बदलाव आया है. कई विकास कार्य हो रहे हैं. सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों में भरोसा पैदा हुआ है कि उन्हें सभी सुविधाएं मिल रही हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)