विधानसभा चुनाव से पहले अन्य दलों के कई नेता भाजपा में शामिल होंगे: कर्नाटक मंत्री आर अशोक

कर्नाटक भाजपा नेता और राजस्व मंत्री आर अशोक ने बुधवार को दावा किया कि अन्य दलों के कई नेता अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने इसकी वजह भाजपा की चार राज्यों में जीत और हिजाब के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख को बताया.

बीजेपी (Photo Credits PTI

हासन (कर्नाटक), 27 अप्रैल : कर्नाटक (Karnataka) भाजपा नेता और राजस्व मंत्री आर अशोक ने बुधवार को दावा किया कि अन्य दलों के कई नेता अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने इसकी वजह भाजपा की चार राज्यों में जीत और हिजाब के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख को बताया. मंत्री ने कहा कि भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतेगी, जैसे उसने पिछले महीने उत्तर प्रदेश चुनाव जीत था.

अशोक ने यहां पत्रकारों से कहा, “चार राज्यों में भाजपा की जीत और हिजाब और अन्य मुद्दों पर कांग्रेस के रुख के बाद एक-दो नहीं, कई लोग (नेता) (भाजपा में)आएंगे. कई लोगों को शामिल करने की व्यवस्था की जा रही है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिजाब का मुद्दा विधानसभा नहीं बल्कि इसके बाहर उठाया. मंत्री ने कहा, “वे बाहर हिंसक थे लेकिन विधानसभा में चुप थे.”

अशोक ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने इस मुद्दे पर अलग-अलग रुख अपनाया. यह भी पढ़ें : UP: गाय के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने वाला शख्स गिरफ्तार

उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री हिजाब विवाद पर बोलना चाहते थे लेकिन शिवकुमार नहीं चाहते थे कि पार्टी इस मुद्दे पर आवाज उठाए. उन्होंने कहा, “जनता जानती है कि कांग्रेस किसे खुश करना चाहती है.” कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर विश्वास व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने खाका तैयार करके इसे राज्य इकाई को दिया है.

Share Now

\