ताजा खबरें | अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में कटौती समेत कई मुद्दे लोकसभा में उठाए गए

नयी दिल्ली, 10 फरवरी लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट में कटौती और बिहार के सारण में इंटरनेट सेवा बंद होने समेत लोक महत्व के कई मुद्दे उठाए।

बहुजन समाज पार्टी के सदस्य दानिश अली ने शून्यकाल के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट में कटौती का विषय उठाया और कहा कि पहली बार बजट इतना घटा दिया गया कि वह नाम मात्र का रह गया है।

उन्होंने कहा, ‍‍‘‘अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट आवंटन की कटौती को वापस लिया जाए।’’

भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रजाप रूड़ी ने बिहार के सारण में हाल ही में हुई हिंसा का विषय उठाया और अध्ययन के लिए केंद्रीय दल भेजने की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में मेरे जिले में 10 दिन से इंटरनेट सेवा बंद की हुई है। वहां अपराध इतना बढ़ गया है कि इंटरनेट बंद किया गया है।’’

रूड़ी ने दावा किया, ‘‘बिहार में जातीय जनगणना कराकर जातीय उन्माद पैदा किया जा रहा है। गांव-गांव में झगड़ा हो रहा है।’’

भाजपा के बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पाला पड़ने से फसलों को होने वाले नुकसान को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में लाया जाए।

भाजपा के रामकृपाल यादव ने कहा कि ‘सहारा इंडिया’ में फंसे गरीबों तथा निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए शीघ्र कदम उठाये जाएं।

जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सरकार से आग्रह किया कि राज्यों को खाद की पूरी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

भाजपा के मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर लोगों की जासूसी कराने का आरोप लगाया और कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने फीडबैक यूनिट बनाई और इसके जरिये नेताओं की फोन टैपिंग की जाने लगी।’’

तिवारी ने कहा, ‘‘इसका पता किया जाना चाहिए कि कहीं गोपनीय डाटा एकत्र कर किसी को दिया तो नहीं जा रहा है।’’

भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने दोपहिया वाहनों से जुड़ी दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हर मोटरसाइकिल में दो हेलमेट रखने की जगह बनाई जाए और इस बारे में निर्माता कंपनियों को निर्देश दिया जाए।

कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू ने शून्यकाल में गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिलने का विषय उठाया और कहा कि इस ‘खतरनाक व्यक्ति’ को फिर से जेल में भेजा जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)