ताजा खबरें | वायु प्रदूषण, ऑनलाइन सट्टेबाजी के खतरों सहित कई मुद्दे उठे राज्यसभा में

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर राज्यसभा में मंगलवार को सदस्यों ने शून्यकाल के दौरान वायु प्रदूषण, अवैध जुए और ऑनलाइन सट्टेबाजी के खतरों सहित कई अन्य मुद्दे उठाए और केंद्र सरकार से इनके निदान के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

शून्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अजीत गोपछड़े ने अवैध जुए और ऑनलाइन सट्टेबाजी का मुद्दा उठाया और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया। उन्होंने कहा कि अवैध जुए और ऑनलाइन सट्टेबाजी आतंकवाद के वित्तपोषण का माध्यम भी बन रही हैं।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट की पहुंच व्यापक होने के साथ ही ऑनलाइन सट्टेबाजी गांवों तक पहुंच गई है और इसका युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है।

उन्होंने केंद्र सरकार से इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने की मांग की।

आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा ने उत्तर भारत में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया और साथ ही समस्या से निजात पाने के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण के लिए किसानों को दोषी ठहरा दिया जाता है जबकि यह प्रदूषण की इकलौती वजह नहीं है।

उन्होंने पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी आने का दावा किया और कहा, ‘‘किसान मजबूरी में पराली जलाता है।

पराली से निजात पाने के लिए उन्होंने हरियाणा व पंजाब के किसानों को 2,500 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि इसमें से 2,000 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये राज्य सरकारें दें।

भाजपा के बृजलाल ने पराली जलाने की समस्या के समाधान के लिए धान की जगह मोटे अनाज सहित वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने पराली के सदुपयोग के जरिए मशरूम की खेती को प्रोत्साहित करने का विकल्प भी सुझाया।

वाईएसआर कांग्रेस के अयोध्या रामी रेड्डी ने ओलंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन पर चिंता जताई और इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से राज्यों के साथ मिलकर काम करने की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था के मामले में हम दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गए लेकिन ओलंपिक में पदक तालिका में हम 71वें स्थान पर हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को इससे संबंधित खामियों को तुरंत दूर करना चाहिए और जरूरत के अनुरूप रणनीति बनानी चाहिए।

भाजपा के सामिक भट्टाचार्य ने कोलकाता स्थित साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लिर फिजिक्स के परिसर के इर्दगिर्द बांग्लादेशी रोहिंग्याओं के बसने का मुद्दा उठाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि वोटबैंक की राजनीति की खातिर इन्हें वहां बसाया जा रहा है। उन्होंने इसे सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया और केंद्र सरकार से आवश्यक कार्रवाई की मांग की।

बीजू जनता दल के सुभाष खूंटिया ने पुरी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से इसके निर्माण में तेजी लाने का अनुरोध किया।

कांग्रेस के नीरज डांगी ने लुप्तप्राय हो रहे वन्यजीवों की निगरानी के लिए कृत्रिम मेधा के उपयोग का मुद्दा उठाया ताकि इनका संरक्षण किया जा सके। भाजपा के धनंजय महादिक ने गन्ना किसानों की समस्याएं उठाई और चीनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये प्रति किलोग्राम करने की मांग की।

इसी प्रकार तृणमूल कांग्रेस के प्रकाश चिक बाराइक और निर्दलीय अजीत कुमार भूयान ने भी अपने-अपने मुद्दे उठाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)