देश की खबरें | मान ने पंजाब के लोगों की अनदेखी करने के लिए पिछली सरकारों की आलोचना की

धुरी (पंजाब), 14 अगस्त पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को पिछली सरकारों पर जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को राज्य को लूटने वाले ‘डीलर’ की नहीं बल्कि नेताओं की जरूरत है।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने 76 आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछली सरकारें लोगों को भूल गयी थीं और उन्होंने लोगों को उनकी किस्मत पर छोड़ दिया था।’’

राज्य को कथित रूप से लूटने को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की आलोचना करते हुए मान ने कहा कि उन्हें उनके ‘पापों’ के लिए जवाबदेह बनाया जाएगा और करदाता का एक एक पाई उनसे वसूला जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह लोगों की समस्याओं को अच्छी तरह जानते हैं क्योंकि वह राज्य की अक्सर यात्रा करते हैं और 15 सालों में उनके पूर्ववर्तियों ने राज्य की जितनी यात्रा की है, उन्होंने डेढ़ साल में उनसे अधिक यात्रा की है।

मान ने कहा कि उनके पूर्ववर्तियों को लोगों की कम से कम परवाह होती थी जबकि उनका जीवन जनता के कल्याण के प्रति समर्पित है।

उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर भी निशाना साधा जो अब भाजपा में हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता मान ने कहा कि बादल ने अपने कार्यकाल में ई-स्टैंप शुरू किया लेकिन उसी समय उन्होंने 57 करोड़ रुपये की लागत से 1266 करोड़ रुपये के स्टैंप पेपर के मुद्रण का आदेश दिया।

मान ने आरोप लगाया कि उनके गलत दृष्टिकोण से राज्य के खजाने को करीब 60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)