भारत के सबसे शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक थे मनमोहन सिंह: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह को भारत के सबसे शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक के रूप में याद किया जाएगा.
लखनऊ, 27 दिसंबर : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शुक्रवार को कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह को भारत के सबसे शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक के रूप में याद किया जाएगा. यहां संवाददाताओं से बातचीत में यादव ने कहा कि वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री, दोनों के तौर पर सिंह के निर्णय से भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली. उन्होंने कहा, “आज जितनी भी प्रगति हम देखते हैं उनमें से कई डॉक्टर मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किए गए सुधारों की वजह से हैं. आर्थिक और बाजार संबंधी नीतियों में उनके साहसिक कदम ने भारत को वैश्विक मंच पर अन्य देशों के बराबर खड़ा करने की नींव रखी.”
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार शाम दिल्ली में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे और 2004 से 2014 तक वह भारत के प्रधानमंत्री रहे. यादव ने सिंह के ज्ञान और व्यवहारिकता दोनों के अनूठे मेल की सराहना करते हुए कहा कि वह एक शानदार अर्थशास्त्री और विचारशील नेता थे. उन्हें कम बोलने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके निर्णय उनके ज्ञान और दूरदृष्टि का बखान करते हैं. उनके कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय बदलाव आए. यह भी पढ़ें : मनमोहन सिंह का निधन: झारखंड में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा
सपा प्रमुख ने कहा, “पूरा देश उनके निधन से दुखी है. लोग उनके भाषणों को याद कर रहे हैं. उन्हें भारत के सबसे शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक के तौर पर याद किया जाएगा.” यादव ने कहा, ‘‘मनमोहन सिंह भले ही अब इतिहास के पन्नों में चले गए हैं, लेकिन उनका योगदान जीवित रहेगा. उन्हें हमेशा एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जाएगा जिसने इस राष्ट्र के कल्याण को प्राथमिकता दी और बेजोड़ समर्पण के साथ काम किया.
किशोर राजेंद्र