विदेश की खबरें | मनमोहन सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे: ब्लिंकन
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सैन फ्रांसिस्को, 27 दिसंबर अमेरिका ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है और विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने उन्हें दोनों देशों की द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के सबसे बड़े समर्थकों में से एक बताया।

भारत में आर्थिक सुधारों के पुरोधा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा, "डॉ. सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे और उनके काम ने पिछले दो दशकों में दोनों देशों द्वारा मिलकर हासिल की गई अधिकतर उपलब्धियों की नींव रखी।"

सिंह के निधन पर भारत के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु सहयोग समझौते को आगे बढ़ाने में पूर्व प्रधानमंत्री का नेतृत्व अमेरिका-भारत संबंधों की क्षमता में एक बड़े निवेश का प्रतीक है।

ब्लिंकन ने कहा, " डॉ. सिंह को उनके आर्थिक सुधारों के लिए याद किया जाएगा, जिन्होंने भारत के तेज आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया। हम डॉ. सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं और अमेरिका तथा भारत को एक साथ लाने के लिए उनके समर्पित योगदान को हमेशा याद रखेंगे।"

सिंह के निधन पर दुख जताते हुए भारतीय अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को हमेशा उनके अग्रणी आर्थिक सुधारों के लिए याद किया जाएगा, जिससे भारत की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिला।

खन्ना ने 'पीटीआई-' से कहा, "मुझे अमेरिका-भारत परमाणु समझौते के लिए बुश प्रशासन के साथ काम करने पर गर्व है और मेरे कार्यालय में प्रधानमंत्री सिंह ने मेरे काम के लिए मुझे धन्यवाद पत्र भेजा था। मैं हमेशा उनके प्रति सम्मान रखूंगा।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)