इंफाल, 17 नवंबर मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में रविवार शाम भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कोंगखाम रोबिंद्रो के पैतृक आवास में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने बताया कि यह घटना इंफाल वेस्ट में विधायक द्वारा निर्मित मकान पर हमले के एक दिन बाद हुई।
पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने मायांग इंफाल स्थित रोबिंद्रो के पैतृक आवास पर धावा बोल दिया और उनसे मुलाकात की मांग की।
उसने बताया कि चूंकि, विधायक घर पर मौजूद नहीं थे, इसलिए उनके पिता ने भीड़ में शामिल सदस्यों से कहा कि वे उनके बेटे को जो भी संदेश देंगे, वह उन्हें बता देंगे।
पुलिस के अनुसार, भीड़ राज्य में हुए घटनाक्रम के संबंध में भाजपा विधायक का रुख जानना चाहती थी।
इंफाल घाटी के पांच जिलों में से एक, इंफाल वेस्ट के लाफुपत तेरा स्थित विधायक के आवास के एक हिस्से में शनिवार को भीड़ ने तोड़फोड़ की थी और उसे जला दिया था।
इंफाल घाटी में शनिवार को हिंसक विरोध-प्रदर्शन की ताजा घटनाएं सामने आईं। लोगों द्वारा राज्य के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवास पर हमला किए जाने के बाद क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है।
जिरीबाम जिले में तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को हिंसक प्रदर्शन किया, जिसके बाद से यहां अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया।
गुस्साई भीड़ ने शनिवार को राज्य के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवास पर हमला किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)