चेन्नई, 31 अगस्त पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स ने अपने स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की हार के बावजूद अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) मुकाबले में शनिवार को अहमदाबाद एसजी पाइपर्स को 9-6 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ बेंगलुरु स्मैशर्स 40 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया।
भारत की 29 वर्षीय मनिका को महिला एकल मैच में रोमानिया की बर्नाडेट स्जोक्स से करीबी हार का सामना करना पड़ा जबकि मिश्रित युगल में उनकी और अल्वारो रोबल्स की जोड़ी को भी निराशा का सामना करना पड़ा।
स्जोक्स ने मनिका को 7-11, 11-9, 11-7 से शिकस्त देकर पेरिस ओलंपिक में इस खिलाड़ी के खिलाफ मिली हार की कसक को थोड़ा कम किया।
पुरुष एकल के पहले मैच में लिलियन बार्डेट ने एंथोनी अमलराज को हराकर अहमदाबाद को मजबूत शुरुआत दी। फ्रांस के खिलाड़ी ने 2-1 (11-9, 11-10, 10-11) से जीत दर्ज की।
स्जोक्स ने इसके बाद मिश्रित युगल में दूसरी जीत दर्ज की। उनकी और मानुष शाह की जोड़ी ने मनिका और रोबल्स की जोड़ी को 3-0 (11-8, 11-7, 11-8) से हराया।
रोबल्स ने हालांकि इसके बाद मानुष को शिकस्त देकर मैच में बेंगलुरु की टीम की वापसी करायी।
इसके बाद लिली झांग ने दूसरे महिला एकल में कृतिका सिन्हा रॉय को 3-0 (11-5, 11-8, 11-10) से हराकर बेंगलुरु की जीत पक्की कर दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)