
मेंगलुरु (कर्नाटक), 16 मार्च कर्नाटक में मेंगलुरु पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी मादक पदार्थ की बरामदगी करते हुए 75 करोड़ रुपये मूल्य का 37 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले के सिलसिले में बेंगलुरू में दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह कार्रवाई छह महीने पहले हुई एक गिरफ्तारी से जुड़ी है।
सितंबर में पुलिस ने मेंगलुरु के पंपवेल में हैदर अली नामक व्यक्ति को पकड़ा था और उसके पास से 15 ग्राम मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथैम्फेटामाइन (एमडीएमए) जब्त किया था।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर, मेंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा ने 14 मार्च को बेंगलुरु पहुंचने पर दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों बंबा फैंट (31) और अबीगैल एडोनिस (30) को गिरफ्तार किया। संदिग्धों को बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के नीलाद्री नगर से हिरासत में लिया गया।
अधिकारियों ने उनके ट्रॉली बैग से एमडीएमए, चार मोबाइल फोन, पासपोर्ट और 18,000 रुपये नकद बरामद किए।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि मेंगलुरु पुलिस का अभियान सराहनीय है, जिसमें राज्य के इतिहास में सबसे बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कन्नड़ में सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "75 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 37 किलोग्राम एमडीएमए जब्त करके, हमारी पुलिस ने एक बड़े खतरे को टाल दिया है, जो हजारों युवाओं के जीवन को खतरे में डाल सकता था।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)