इंदौर में कार की खिड़कियों से काले रंग की फिल्म हटाने का कहने पर व्यक्ति ने आरक्षक को पीटा, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में 31 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी कार की खिड़कियों के शीशे पर लगी प्रतिबंधित काले रंग की फिल्म हटाने और इसके लिए जुर्माना भरने के लिए कहे जाने पर यातायात पुलिस के एक आरक्षक की कथित तौर पर पिटाई कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

इंदौर (मप्र), 18 अक्टूबर : मध्य प्रदेश के इंदौर में 31 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी कार की खिड़कियों के शीशे पर लगी प्रतिबंधित काले रंग की फिल्म हटाने और इसके लिए जुर्माना भरने के लिए कहे जाने पर यातायात पुलिस के एक आरक्षक की कथित तौर पर पिटाई कर दी. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है. पुलिसकर्मी को पिटने के बाद कार मालिक ने जब देखा कि अन्य पुलिसकर्मी उसकी ओर आ रहे हैं तो उसने अपने ही सिर पर पत्थर से वार कर लिया.

भंवरकुआं पुलिस थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने कहा कि शहर के एक चौक पर वाहन जांच अभियान के दौरान यातायात पुलिस के एक दल ने एक एसयूवी वाहन को रोका क्योंकि वाहन की खिड़की के शीशों पर काले रंग की फिल्म लगी थी जो कि प्रतिबंधित है. उन्होंने बताया कि ग्वालियर के मुरार निवासी एसयूवी मालिक से शीशों से काले रंग की फिल्म को हटाने तथा नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भरने को कहा गया. इस पर एसयूवी मालिक हिंसा पर उतारू हो गया और उसने कथित तौर पर एक पुलिस आरक्षक की पिटाई कर दी. यह भी पढ़ें : कनार्टक मठ के दुष्कर्म के आरोपी लिंगायत पुजारी के स्थान पर अंतरिम पुजारी की नियुक्ति

उन्होंने कहा कि जब उस व्यक्ति ने अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी ओर आते देखा तो उसने सड़क पर पड़े पत्थर से अपने सिर पर वार किया. चौरसिया ने कहा कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस कर्मचारियों को धमकाने, पिटाई करने और आधिकारिक काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Share Now

\