Mumbai Police Received a Threatening Call: मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को मुंबई में बम होने की फर्जी कॉल की
Photo Credits: ANI

मुंबई, 31 दिसंबर : मानसिक रोग से पीड़ित 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के नियंत्रण कक्ष को मुंबई में बम रखा होने की फर्जी कॉल की. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. अमरावती पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति को अमरावती में ढूंढ़ निकाला, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई क्योंकि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया.

उन्होंने कहा कि राजा पेठ थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने शनिवार शाम को राज्य पुलिस के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन किया. अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में बम विस्फोट होने वाला है और उसने फोन काट दिया. यह भी पढ़ें : सीबीआई ने जयहिंद चैनल को नोटिस जारी कर डीके शिवकुमार के निवेश का ब्यौरा मांगा

उन्होंने कहा कि जांच से पता चला कि कॉल एक मोबाइल फोन से की गई थी और उसकी लोकेशन का तुरंत पता लगा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी का मनोरोग उपचार चल रहा है.