गोरखपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या (Murder) करने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस (Police) ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह देवकली स्थित पीड़ित परिवार के घर से धुआं निकलते देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर दो बच्चों समेत चार शव मिले.
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस के अनुसार मौके पर एक आंशिक रूप से जला हुआ पुरुष का शव तथा एक महिला और दो बच्चों के शव बरामद किये गये, महिला और बच्चों के शरीर पर गर्दन तथा पेट पर धारदार हथियार के निशान थे. Assam Child Marriage: असम में बाल विवाह के खिलाफ अभियान में 2,278 लोग गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान इंद्र कुमार मौर्य (42), उसकी पत्नी सुशीला (38), बेटी चांदनी (10) और बेटे आर्यन (आठ) के रूप में हुई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मौर्य पर कर्ज का बोझ था और वह शराब पीने तथा जुआ खेलने का आदी था. ग्रोवर ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया और इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इंद्र कुमार ने पहली अपनी पत्नी और बच्चों को मार डाला और फिर बाद में खुद आग लगा ली. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)