देश की खबरें | दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बुजुर्ग की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 17 जून उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 2.45 बजे पुलिस को फोन आया कि सब्जी मंडी के बरफखाना इलाके में एक व्यक्ति एक बुजुर्ग की पिटाई कर रहा है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग ज्योति प्रसाद (70) को हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां तड़के करीब साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि यह घटना सब्जी मंडी इलाके के राम द्वार मंदिर के पास वाई-प्वाइंट पर हुई।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि मौके से पुलिस ने मृतक के खून से सने कपड़े और खून से सनी एक लाठी बरामद की।

बादल (32) नामक व्यक्ति को कबीर बस्ती निवासी ज्योति प्रसाद की हत्या के आरोप में रोशनआरा पार्क से गिरफ्तार किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)