WestBengal :सीएम ममता बनर्जी ने सरकार पर साधा निशाना,कहा - बीजेपी लोकसभा चुनाव में 200 सीट भी नहीं जीतेगी
Credit -ANI

जलपाईगुड़ी, 13 अप्रैल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 200 सीट पर भी जीत दर्ज नहीं कर सकेगी.उन्होंने इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दी जा रही गारंटी को ‘झूठा’ करार दिया.

उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाया गये संविधान को नष्ट कर रही है.तृणमूल कांग्रेस की चुनावी रैली में उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा 200 सीट भी नहीं जीतेगी. उन्होंने उत्तर बंगाल के लिए क्या किया है?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘गारंटी’ के झांसे में नहीं आएं. ये कुछ और नहीं बल्कि चुनावी जुमला है.’’

भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने आगामी चुनाव में 400 से अधिक लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया है.ममता बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘आप ने (भाजपा) देश के संविधान को नष्ट कर दिया है जिसे बाबासाहेब आंबेडकर ने तैयार किया था.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)