देश की खबरें | अगले सप्ताह उत्तरी बंगाल का दौरा कर सकती हैं ममता बनर्जी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 15 सितंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह उत्तरी बंगाल का दौरा कर वहां हालात का जायजा ले सकती हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि बनर्जी 21 सितंबर सिलीगुड़ी पहुंचकर वहां एक रात ठहर सकती हैं।

यह भी पढ़े | CM Pema Khandu Tests Positive For COVID-19: अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी.

उन्होंने कहा कि अगले दिन वह सिलीगुड़ी में सचिवालय की शाखा 'उत्तर कन्या' में अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक कर सकती हैं।

अधिकारी ने कहा कि 23 सितंबर को मुख्यमंत्री उसी स्थान पर दार्जिलिंग, कलिमपोंग और कूचबिहार के जिलाधिाकरियों के साथ एक और प्रशासनिक बैठक कर सकती हैं।

यह भी पढ़े | SOC मीटिंग में पाकिस्तान ने की नपाक हरकत, NSA अजीत डोभाल ने छोड़ी मीटिंग.

उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को मुख्यमंत्री का कोलकाता वापस लौटने का कार्यक्रम है।

मार्च में कोविड-19 के फैलने के बाद से बनर्जी का उत्तरी जिलों का यह पहला दौरा होगा। मार्च के पहले सप्ताह में उन्होंने मालदा का दौरा किया था।

अधिकारी ने कहा कि बैठकों के दौरान कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)