कोलकाता, 29 फरवरी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड के जामताड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत की घटना पर बृहस्पतिवार को दुख प्रकट किया. हादसा झारखंड की राजधानी रांची से 140 किलोमीटर दूर कलझरिया इलाके के पास बुधवार शाम सात बजे हुआ था. ममता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ यह जानकर दुख हुआ कि एक और रेल दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं.
हमारी सीमा के पास स्थित झारखंड का जामताड़ा इस हालिया त्रासदी का स्थल रहा.’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ हम अपने पड़ोसी के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और रेलवे अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यवस्था में सुधार किया जाए.’’ यह भी पढ़ें : Himachal Politics: कांग्रेस के सभी बागी 6 विधायक अयोग्य घोषित, स्पीकर ने लिया एक्शन
पूर्व रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘ आसनसोल मंडल में रात सात बजे विद्यासागर-कासितार के बीच गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 (अंगा एक्सप्रेस) ‘चेन खींचने’ के कारण रुक गई. इसके बाद, रात सात बजकर सात मिनट पर पटरी पर चल रहे दो लोग ‘मेमू’ ट्रेन की चपेट में आए गए, दुर्घटनास्थल जहां ट्रेन रुकी थी, उससे कम से कम दो किलोमीटर दूर है.’’