जरुरी जानकारी | महिला उद्यमियों को समर्थन देने के लिए मेकमायट्रिप का डब्ल्यूईपी के साथ गठजोड़

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर यात्रा पोर्टल मेकमायट्रिप ने शुक्रवार को कहा कि उसने महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत शुरू होने वाली मैत्री परियोजना से पूर्वोत्तर क्षेत्र में ‘होमस्टे’ चलाने वाली महिलाओं को समर्थन और प्रोत्साहन मिलेगा।

मेकमायट्रिप ने शुक्रवार एक बयान में कहा कि परियोजना के तहत ‘होमस्टे’ चलाने वाली चयनित महिलाओं को आतिथ्य सत्कार, सुरक्षा, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य अनुपालनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मेकमायट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, ''हम यात्रा में निहित बदलावकारी शक्ति में भरोसा करते हैं और इस परियोजना के जरिए हमारा मकसद ‘होमस्‍टे’ चलाने वाली महिला उद्यमियों तक इस शक्ति का लाभ पहुंचाना है।''

डब्‍ल्‍यूईपी का गठन नीति आयोग की मदद से किया गया था और अब इसे एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी में बदल दिया गया है।

डब्‍ल्‍यूईपी की मिशन डायरेक्‍टर अन्ना रॉय ने कहा कि यह परियोजना महिलाओं की उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एक रणनीतिक दृष्टिकोण का प्रतीक है, जो स्त्री-पुरूष समानता और आर्थिक वृद्धि के राष्‍ट्रीय लक्ष्‍यों के अनुरूप है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)