ICC Women's T20 World Cup 2024: बेंगलुरू, 28 फरवरी बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में अब सात महीने ही रह गए हैं और भारत के मुख्य कोच अमोल मजमूदार उससे पहले महिला प्रीमियर लीग के जरिये तेज गेंदबाजों का एक पूल तैयार करना चाहते हैं. झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद भारत का तेज आक्रमण कमजोर हुआ है. इस समय भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर , टिटास साधु और अमनजोत कौर के पास है. यह भी पढ़ें: गेंदबाजों और स्मृति मंधाना ने आरसीबी को आठ विकेट से दिलाई जीत, गुजरात जाइंट्स की दूसरी हार
मजूमदार ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली श्रृंखला में चार तेज गेंदबाज थे. मैं डब्ल्यूपीएल से तेज गेंदबाजों का पूल बनाना चाहता हूं. गेंदबाजी आक्रमण अच्छा होने से काफी फर्क पड़ता है.’’
महिला टी20 विश्व कप सितंबर अक्टूबर में बांग्लादेश में खेला जायेगा. मजमूदार ने शेफाली वर्मा, एस मेघना और रिचा घोष के शानदार फॉर्म पर भी खुशी जताई.
उन्होंने कहा ,‘‘इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों श्रृंखलाओं में अच्छे प्रदर्शन से बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बढा है. यह डब्ल्यूपीएल में भी दिखाई दे रहा है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)