ठाणे, 13 मई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रसायन के एक गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि भिवंडी के मनकोली इलाके में स्थित गोदाम में सुबह करीब तीन बजे भीषण आग लगी थी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग लगने से पूरा गोदाम ढह गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोदाम में रखे रसायन के जलने से पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई।
अधिकारी ने बताया कि भिवंडी निजामपुर नगर निगम, कल्याण-डोंबिवली नगर निगम और ठाणे से दमकल की एक-एक गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और सुबह लगभग 9.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि आसपास पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
अधिकारी ने बताया कि आसपास के गोदामों में आग को फैलने से रोकने के लिए सभी सावधानियां बरती गईं।
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)