जरुरी जानकारी | महिंद्रा की वाहन बिक्री मई में 79 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली, एक जून महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मई में 79 प्रतिशत घटकर 9,560 वाहन रही। पिछले साल मई में यह आंकड़ा 45,521 वाहन था।

कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि मई में उसकी घरेलू बिक्री 79 प्रतिशत घटकर 9,076 वाहन रही। मई 2019 में यह 43,056 वाहन थी।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat Highlights: पीएम मोदी ने कहा, अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुला, अब ज्यादा सावधानी की जरूरत.

इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 80 प्रतिशत तक गिर गया। यह 484 वाहन रहा। जबकि मई 2019 में यह आंकड़ा 2,365 वाहन था।

समीक्षावधि में कंपनी ने यात्री वाहन श्रेणी में 3,867 वाहन की बिक्री की जो सालाना आधार पर 81 प्रतिशत कम है।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के चलते हरियाणा ने सील किए सभी बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा लोगों का जमावड़ा- देखें तस्वीरें.

इसी तरह पर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी सालाना आधार पर 71 प्रतिशत गिरकर मई में 5,170 वाहन रही।

कंपनी के देशभर में 70 प्रतिशत डीलर और खुदरा विक्रेताओं ने कामकाज दोबारा चालू कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)