महाराष्ट्र: फ्लैट से 72 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का मिला लहूलुहान शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को बताया कि 72 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति का लहूलुहान शव यहां उसके फ्लैट से बरामद किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान जयप्रकाश फोंडा के रूप में की गयी है. फोंडा अपने घर में अकेले रहते थे.
पालघर, 16 जनवरी: महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को बताया कि 72 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति का लहूलुहान शव (Dead Body) यहां उसके फ्लैट से बरामद किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान जयप्रकाश फोंडा (Jayprakash Fonda) के रूप में की गयी है. फोंडा अपने घर में अकेले रहते थे. उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि फोंडा की हत्या बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को की गयी है.
उन्होंने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब घरेलू सहायक शुक्रवार की सुबह फोंडा के घर पर आया. अधिकारी ने बताया कि हत्यारों की धरपकड़ के लिए जांच शुरू की गई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) के ललितपुर जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में घर से लापता 14 साल की किशोरी का शव (Dead Body) शुक्रवार की शाम एक खेत से बरामद हुआ है. लड़की बृहस्पतिवार से अपने घर से लापता थी.